OLX पर अपना आइटम कैसे सेल करें olx per item kaise-sell kare

Contents show

OLX पर अपना आइटम कैसे सेल करें

OLX.in

 

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ओ एल एक्स पर अपना समान कैसे सेल करें। और साथ में हम जानेंगे –

 

  • OLX क्या है ,  OLX किसने बनाया (what is OLX) , Olx who made who made
  • OLX किस देश का है ( What country is olx )
  • OLX पर अपना सामान कैसे बेचे (how to sell our item on OLX )

OLX क्या है , OLX किसने बनाया । (  What is OLX ) What is olx who made olx

 
 

OLX क्या है OLX किसने बनाया 

दोस्तों मान लीजिए आप अभी एक मोबाइल खरीद रहे हैं , आपने एक अच्छे वर्जन और अच्छी स्पीड का मोबाइल खरीदा है अब आप उसे कुछ ही महीने चलाएंगे और आपको आपका नया लिया हुआ मोबाइल भी पुराना लगने लगेगा क्योंकि टेक्नोलॉजी तो हर दिन अपडेट होती जा रही है हर दिन नए वर्जन और नई टेक्नोलॉजी मोबाइल में ऐड होती जा रही है तो आपका मोबाइल तो 1 दिन बाद ही पुराना हो जाता है ।

ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि अब इस  मोबाइल को बेचकर नया मोबाइल लिया जाए ऐसे में आप अपना मोबाइल कहां बेचेंगे तो आपके लिए OLX एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है 

OLX एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने use किए हुए आइटम को sell कर सकते हैं exchange , जैसे आपके पास एक बुक है और आपने उसे पढ़ ली है अब आप सोच रहे हो कि इसे किसी दूसरे व्यक्ति को सेल कर दूं ताकि मुझे इसकी कीमत तो मिल जाए । तो इस बुक को OLX  पर विज्ञापित ( advertise ) कर दें इससे आपके आसपास के लोग को यह पता लग जाएगा अगर कोई व्यक्ति इच्छुक है वह खरीदने के लिए तो वह आपका विज्ञापन ( ads ) देखकर आप से संपर्क करके बुक खरीद सकता है।  है ना एक नंबर प्लेटफार्म आप यहां पर मोटरसाइकिल , कार मोबाइल , लैपटॉप यहां तक कि आप पालतू जानवर भी बेच सकते हैं। 

 

अभी तक लाखों लोगों ने OLX पर अपने पुराने items बेच सेल कर दिए हैं ‌। और यह है इंडिया में अभी भी ग्रो करता जा रहा है क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को पुरानी वस्तु मार्केट में नहीं मिलती तो वह OLX  पर सर्च करता है और उसे यहां पर वह वस्तु मिलने के चांस ज्यादा होते हैं। OLX पर अपना आइटम कैसे सेल करें

OLX full form क्या है हिंदी 

Olx Full Form – Online Exchange

OLX पर अपना आइटम कैसे सेल करें


आप जानते हैं 

OLX  किसने बनाया 


दोस्तों OLX को मार्च 2006 में दो व्यक्तियों ने मिलकर बनाया है जिनका नाम है  फैब्रीस ग्रिंडा (
सह संस्थापक और सीईओ) , तथा  एलेक ओक्सेन्फोर्ड (सह संस्थापक एवं सह CEO) है


फैब्रीस ग्रिंडा ने एक मोबाइल रिंगटोन वेबसाइट भी डेवलप की थी जिसे उन्होंबेचआगे चलकर 2004 में 8 करोड़ डॉलर में बेच दिया । 
OLX किस देश की कंपनी है


दोस्तों OLX फ्रांस की कंपनी है , इसे फ्रांस में ही develop किया गया था। 


दोस्तों यह तो जान भी हमने ओ एल एक्स के बारे में अब खास बात यह है कि ओ एल एक्स पर हम आइटम किस प्रकार sell सकते हैं , OLX पर items सेल करने के लिए क्या करना पड़ता है। 

 

OLX पर अपना आइटम कैसे सेल करें


हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड कर रहे हैं इस प्रकार आप अपना आइटम ओ एल एक्स पर सेल कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप OLX वेबसाइट पर जाएं  तो www.olx.in पर जाएं। 
  • यहां पर आपको सेल बटन दिख रहा होगा इस बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद में आप आपके जिस भी सोशल अकाउंट से लॉगइन करना चाहते हैं आप कर सकते हैं यहां पर आपको फेसबुक एवं आपके गूगल अकाउंट प्रोवाइड की जाते हैं आप जिस भी अकाउंट से लॉगइन करना चाहते हैं आप कर सकते हैं। 
  • हमने गूगल अकाउंट से लॉगइन कर लिया अब इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना ओटीपी सबमिट करें। 
  • अब इसके बाद में अगर आप आपके ही लोकेशन में आइटम सेल करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं या फिर दूसरा लोकेशन भी चूस कर सकते हैं। 
  • अब आप जिस भी प्रोडक्ट को ओ एल एक्स पर सेल करना चाहते हैं उस ऑप्शन का चयन करें अगर आप बुक सेल करना चाहते हैं तो बुक का ऑप्शन चूस करें। अब इसके बाद आपको आपके बुक के बारे में जानकारी देना है
  • सबसे पहले आपकी बुक का टाइटल दे दीजिए
  • इसके बाद में आपको बुक का विवरण देना है जैसे वह कितनी पुरानी है , बुक अभी किस कंडीशन में है
  • इसके बाद में आपको बुक प्राइस डालना है जिस भी प्राइस में आप बुक बेचना चाहते हैं। 
  • अपनी बुक की फोटो डालें आप यहां पर 12 फोटो डाल सकते हैं। 
  • उस क्षेत्र की जानकारी डाले जिस क्षेत्र में आप अपनी बुक बेचना चाहते हैं। 

इतना सब करने के बाद आप अपने बुक का विज्ञापन पोस्ट कर सकते हैं। 

OLX पर अपना आइटम कैसे सेल करें
1

 

OLX पर अपना आइटम कैसे सेल करें
2
3
OLX पर अपना आइटम कैसे सेल करें
4

 

विज्ञापन पोस्ट करने के बाद अगर आप अपने विज्ञापन का प्रीव्यू देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं अगर इसमें कुछ संशोधन करना है तो आप कर सकते हैं। 

मान लीजिए किसी कारण बस आपको OLX पर से विज्ञापन हटाना चाहते हैं तो इसकी भी छूट आपको है आप विज्ञापन हटा भी सकते हैं। 

दोस्तों OLX पर विज्ञापन प्रकाशित होने की एक सीमा तक रहती है उतनी सीमा तक अगर आपका आइटम बिक जाता है तो ठीक है नहीं तो विज्ञापन सीमा समाप्त होने के कारण विज्ञापन दिखना बंद हो जाएगा। 


और आप इस प्रकार OLX पर अपना आइटम सेल कर सकते हैं। 

OLX पर अपना आइटम कैसे सेल करें


आशा हे दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इस ब्लॉग पर हम इसी प्रकार की ओर भी जानकारियां लाते रहेंगे बने रहिए हमारे साथ धन्यवाद। 
Your Sanjay 🥰

Ta Da ! 

Leave a Comment