full information of NDA in hindi
1) NDAक्या है। एनडीए का फुल फॉर्म क्या है।) What is NDA. What is the full form of NDA.
2) NDA Exam कैसे दे How to do NDA EXAM
3) NDA के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए।What should be the qualifications for NDA.
4) NDA के क्या-क्या फायदे होते हैं What are the benefits of NDA?
NDA इंडिया के टॉप पोस्ट में से एक है अगर आपका सपना है ।कि आप इंडियन एयर फोर्स, इंडियन आर्मी फिर नेवी में जाकर राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहते हैं । तो आपको एक परीक्षा से गुजरना होता है साथ ही साथ इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है तभी आपका चयन होगा इस परीक्षा का नाम है NDA . जिसे क्लियर करके और फिजिकल टेस्ट देने के बाद आप भारत के प्रसिद्ध सेनाओं में चयनित हो जाते हो। और यह बहुत ही गौरवशाली बात है। NDA का फुल फॉर्म है। National defence academy जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहा जाता है।
full information of NDA in hindi
3) NDA के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए।What should be the qualifications for NDA.
1)आप अविवाहित unmarried होना चाहिए तभी आप इस एग्जाम में बैठने के योग्य होते हैं।
2) इंडियन आर्मी के लिए 12 वीं पास होना चाहिए चाहे कोई भी सब्जेक्ट हो
3) इंडियन एयर फोर्स/ नेवी में भर्ती होने के लिए 12वीं में फिजिक्स मैथ होना अनिवार्य है।
4) फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए । क्योंकि ज्यादातर फिजिकल फिटनेस पर ही ध्यान दिया जाता है।
5)NDA के लिए उम्र 16.5 से 19.5 तक होनी चाहिए इसकी अधिक जानकारी आप यूपीएससी की पर्सनल वेबसाइट पर ले सकते हैं।
6) आप की लंबाई कम से कम 157 cm होना चाहिए।
इन सभी के बाद आपको मेडिकल टेस्ट देना होता है । पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर ही आप को आगे बढ़ाया जाता है।
full information of NDA in hindi
4) NDA के क्या-क्या फायदे होते हैं । What are the benefits of NDA?
सरकार द्वारा आपको और आपके परिवार को medical facility दी जाती है। ट्रांसपोर्ट तथा स्कूल में आपके बच्चों को छूट दी जाती है। Housing facility भी जाती है। ऐसी बहुत सारी फैसिलिटी आपको दी जाती है। और यह बहुत ही फायदेमंद है।full information of NDA in hindi NDA ki puri jankari Hindi mein, NDA ke liye kitni height hona chahie
अभी के लिए बस इतना ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अधिक से अधिक कमेंट करें।
Thanks for reading.