Full information about web designer in Hindi
दोस्तों आज पूरी दुनिया पर इंटरनेट का राज चल रहा है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है हर व्यक्ति इंटरनेट में रुचि लेने लगा है सभी छोटे बड़े बिजनेसमैन अपना प्रोडक्ट को बेचने, दिखाने, तथा प्रमोट करने के लिए वेबसाइटों का उपयोग कर रहे हैं। वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे व्यक्ति घर बैठे किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी ले सकता है और उसे खरीद सकते है। तभी बड़ी-बड़ी कंपनियां इन्हें ज्यादा महत्व देती जा रही है। पहले तो केवल बड़ी-बड़ी कंपनियां ही वेबसाइट बनवाती थी। परंतु आज के समय मे छोटे-छोटे कंपनियां यहां तक की एक छोटी दुकान वाले भी वेबसाइट बनवाते हैं । आज के समय की प्रचलित वेबसाइट अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, ओएलएक्स, आदि प्रमुख वेबसाइट है।Full information about web designer in Hindi
3)वेब डिजाइनिंग कहां से सीखे तथा इसकी कितनी फीस होती है Where to learn web designing and how much does it cost
4) वेब डिजाइनिंग मे करियर Career in web designing.
1)वेब डिजाइनर क्या होता है What is web designer
Full information about web designer in Hindi
2) वेब डिजाइनर कैसे बने How to become a web designer.
वेब डिजाइनर बनना कोई ज्यादा कठिन बात नहीं है पर फिर भी इसके लिए एजुकेशन बहुत ज्यादा मायने रखती है। क्योंकि यह एक टेक्निकल करियर है जहां पर बहुत सारी नई नई जानकारी हमें प्राप्त करनी होती है तभी हम परफेक्ट वेब डिजाइनर बन सकते हैं। क्वालिफिकेशन की बात करें तो आप 12th के बाद से ही वेब डिजाइनर कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को आप किसी टॉप इंस्टिट्यूट से ही करें ध्यान है इंस्टिट्यूट सर्टिफाइड होना चाहिए ताकि आपके साथ धोखाधड़ी ना हो। आज के समय में यह कॉमन बात है।
इंस्टीट्यूट द्वारा आपको घंटों के हिसाब से वेब डिजाइनिंग सिखाई जाती है। और लास्ट में सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपनी जॉब कर सकते हैं।
3)वेब डिजाइनिंग कहां से सीखे तथा इसके कितनी फीस होती है।Where to learn web designing and how much does it cost
वेब डिजाइनिंग सिखाने के लिए बहुत सारे इंस्टिट्यूट होते हैं जहां पर जाकर आप वेब डिजाइनिंग सीख सकते हैं । यह इंस्टिट्यूट मुख्य रूप से बड़े शहरों में ही होते हैं।फीस की बात करें आपको सीखने के लिए घंटे के हिसाब से पैसे देना पड़ता है जैसे 60 घंटे के 6 हजार रुपए से 15 हजार रुपए के बीच में फीस होती है। यह सभी इंस्टीट्यूट के लिए लागू नहीं है हर इंस्टीट्यूट की अपनी अपनी फीस होती है।
4) वेब डिजाइनिंग मे करियर Career in web designing.