अपने कंप्यूटर को ऑटोमेटिक शटडाउन कैसे करें |How to shutdown computer from command pane l batch file

Contents show

Automatic shutdown computer


अपने कंप्यूटर को ऑटोमेटिक शटडाउन कैसे करें |How to shutdown my computer automatic | How to shutdown computer from command panel cmd |  Shutdown command panel in computer


Hello Everyone 😊 , 

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कमान पैनल की मदद से कंप्यूटर को कैसे shutdown कर सकते हैं आज हम आपको command panel के मदद से बताएंगे कि आप किस प्रकार फोल्डर क्रिएट करेंगे और कंप्यूटर को कैसे shutdown कर सकते हैं। 


दोस्तों इससे पहले मैं आपको बता देता हूं कि हमारा पूरा system command panel के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है अगर आप छोटे से छोटा फोल्डर भी क्रिएट करना चाहते हैं तो आप command panel CMD की मदद से कर सकते हैं कमांड पैनल में आपके computer की 💻 सारी जानकारियां सम्मिलित रहती हैं और आप कमान पैनल में कुछ कमान देकर कंप्यूटर के सारे इंफॉर्मेशन ले सकते हैं। 


तो आइए जानते हैं कमांड पैनल की मदद से कंप्यूटर को शटडाउन कैसे करें। how to shutdown my computer automatic | How to shutdown computer from command panel cmd |  Shutdown command panel in computer 

दोस्तों सबसे पहले आप अपना नोटपैड ओपन कर लीजिए नोटपैड में आपको एक कोड लिखना है code कुछ इस प्रकार है 👇

Shutdown /s /t 50


  • Shutdown – कंप्यूटर को शटडाउन करने के लिए शटडाउन कमांड। 
  • /s –  second सेकंड समय की एक यूनिट जब भी आप कंप्यूटर को शटडाउन करना चाहते हैं तो वह सेकंड में होती है इसे आप मिनट में भी कर सकते हैं। 
  • /t – Time समय
  • 50 – आप कितने सेकेंड बाद कंप्यूटर को शटडाउन करना चाहते हैं अगर आप 80 सेकंड बाद शट डाउन करना चाहते हैं तो आप 80 लिखें। 


Notepad में इस प्रकार का code लिखने के बाद में अब आप इसे सेव कर दें। फाइल आपको नीचे दिए गए नाम से सेव करनी है । 

Automatic shutdown computer



जब आप अपने नोटपैड फाइल को सेव करें तो इस नाम से सेव करें – ss.bat 
  ss.bat 

Automatic shutdown computer


इतना सब करने के बाद में अब आप इस फाइल को डेक्सटॉप पर ले आए। 

Desktop पर लाने के बाद मैं आपको यह फाइल कुछ इस प्रकार दिखाई देगी। 👇

Automatic shutdown computer



जवाब इस फाइल पर डबल क्लिक करोगे तो आपके सामने एक pop-up स्क्रीन ओपन होगी। जिस पर लिखा होगा कि कुछ ही समय बाद आपका कंप्यूटर shutdown होने वाला है। 

Automatic shutdown computer


और आपने जितने भी सेकंड डाले थे उतने सेकंड के बाद में आपका कंप्यूटर ऑटोमेटिक शटडाउन हो जाएगा। How to shutdown my computer automatic


तो आप नहीं जाना क्या आप अपने कंप्यूटर automatic शटडाउन कैसे कर सकते हैं और आप command panel की मदद से किस प्रकार आपके दिए गए समय के अनुसार अपने कंप्यूटर को shutdown कर सकते हैं आशा है आपको जानकारी पसंद आई होगी फिर मिलते किसी और विषय की चर्चा में तब तक के लिए अपना ख्याल रखिए धन्यवाद 😊

Leave a Comment