Phone Pay में UPI ID कहां होती है

Phone Pay में UPI ID कहां होती है
Contents show

Hello Everyone

नमस्कार दोस्तों आज का यह आर्टिकल  छोटा होने वाला है परंतु इस छोटे से आर्टिकल में हम आपको एक बहुत यूज़फुल जानकारी देने वाले हैं वह यूज़फुल जानकारी है कि Phone Pay में UPI ID कहां होती है। 

दोस्तों बहुत से लोगों को upi के बारे में पता रहता है परंतु ऐसे भी लोग रहते हैं जिन्हें Phone Pay में UPI ID कहां होती है और अगर मिलती भी है तो वह आईडी activate नहीं रहती दोस्तों Phone pay हमें तीन upi आईडी प्रदान करता है जिसमें से केवल एक upi आईडी एक्टिवेट रहती है और बाकी दो यूपीआई आईडी हम एक्टिवेट कर सकते हैं। 

दोस्तों हु इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे क्या आप Activate upi ID  कैसे निकाले। 

 

1. इसके लिए सबसे पहले आपके फोन पर को आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट रखें तभी आपकी यूपीआई आईडी रहेगी ।

2. फोन पर ओपन करने के बाद में सबसे पहले आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें ।

Phone Pay में UPI ID कहां होती है

 

3. और अब आपको यहां पर My UPI ids आईडी पर क्लिक करना है।

 
Phone Pay में UPI ID कहां होती है

 

 

अब आपको यहां पर तीन आईडी दिखाई दे रही हैं जिसमें से दो आईडी ऊपर activate now लिखा है यह आईडी अभी एक्टिवेट नहीं है जो आईडी पर activate now  नहीं लिखा है वह आईडी एक्टिवेट है उसका यूज़ आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं जिसे हम वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस (VPA) भी कहते है. 

 

 

Leave a Comment