IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी

Contents show

IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी

IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी

 

नमस्कार दोस्तों 😊आज हम जाने वाले हैं आईआरसीटीसी पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं आईआरसीटीसी पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ताकी हम भारतीय रेलवे टिकट बुक कर सकें। 

  • IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं how to open account on IRCTC
  • IRCTC user registration 
  • आईआरसीटीसी का मतलब क्या हुआ?
  • यूजर आईडी पासवर्ड क्या है?
  • टिकट रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

 

दोस्तों IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं इससे संबंधित हम आपको पूरी जानकारी स्क्रीनशॉट के साथ बताएंगे।

दोस्तों आईआरसीटीसी का मतलब क्या होता है अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म होता है –  Indian Railway Catering and Tourism  Corporation


आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे का ही एक प्रमुख हिस्सा है इसका कार्य लोगों को डिजिटल रूप से भारतीय रेलवे से जोड़ना है। 


यह भारतीय रेलवे की जानकारी बताने का एक बहुत ही प्रसिद्ध प्लेटफार्म है यहां पर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं तथा अपनी ट्रेन की लोकेशन जाने सकते हैं और भी फैसिलिटी आपको आईआरसीटीसी पर उपलब्ध है आप बाहर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी


अब आते हैं हमारे मुख्य टॉपिक पर आज का हमारा टॉपिक है

IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं। 

 

दोस्तों हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड कर रहे हैं आप इसके अनुसार अपना IRCTC अकाउंट बना सकते हैं। 


 इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 


 वहां पर आपको ऊपर एक यूजर आईकॉन दिख रहा होगा वहां पर आप क्लिक करेंगे तो आपको नीचे रजिस्ट्रेशन बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करो। 


जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने यूजर डीटेल्स इंटर कैसा जाएगा अब आपको यहां पर यह  अपनी जानकारी फिल करना है। 

 

इन्हें आप इस प्रकार सबमिट कर सकते हैं

1. सबसे पहले आप username दीजिए यानी उपयोगकर्ता का नाम अगर आप स्वयं उपयोग करता है तो अपना स्वयं का नाम लिखिए।

2. इसके बाद मैं आपको एक पासवर्ड बनाना है यह पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए इसमें आप अल्फाबेट क्या कैपिटल एवं स्मॉल लेटर का यूज करें एवं डिजिट का भी यूज़ करें ,  कंफर्म करने के लिए अपना पासवर्ड डालें। एक स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाएं , IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी
3. अपनी भाषा का चयन करें
4. सुरक्षा के तौर पर ऐसे विकल्प का चयन करें जिन्हें आप स्वयं ही जानते हैं। जैसे क्रिकेट में आपकी सबसे फेवरेट टीम 
5. नीचे सुरक्षा प्रश्न का जवाब दे

जारी रखें continue 👉 पर क्लिक करें

 

 

 

अपनी व्यक्तिगत जानकारी दें /submit your personal information

यहां पर आपको आपका पूरा नाम देना है सबसे पहले आप अपना नाम लिखें । अगर आप लास्ट नहीं देना चाहते हैं तो दे सकते हैं नहीं तो यह ऑप्शनल है। 
  1. अपना व्यवसाय चुने
  2. अपनी डेट ऑफ बर्थ का चयन करें
  3. क्या आपकी शादी हो गई है या फिर आप अभी अविवाहित हैं इस विकल्प में चयन करें। 
  4. अपनी ईमेल आईडी सबमिट करें 
  5. अपने मोबाइल नंबर सबमिट करें
  6. अपनी nationality का चयन करें। 

 

जारी रखें continue पर क्लिक करें , 
 
Submit your address अपने पते की जानकारी दे 
 

दोस्तों आपको यहां पर अपने address संबंधित जानकारी देना है


1. सबसे पहले अपना फ्लैट नंबर / मकान नंबर दर्ज करें

2.आप जिस भी क्षेत्र में रहते हैं उस क्षेत्र का नाम लिखें यह आपके कॉलोनी नाम भी हो सकता है। 

3. अपने पिन कोड नंबर दर्ज करें पिन कोड नंबर आपके एरिया के ही होना चाहिए गलत पिन कोड नंबर ना डालें

4. अपने राज्य का चयन करें

5  अपने शहर का चयन करें

6  अपने डाकघर का चयन करें

7. फोन नंबर सबमिट करें

8. क्या आप अपने रेलवे टिकट बुकिंग संबंधित जानकारी मोबाइल पर लेना चाहते हैं तो बॉक्स को चेक करें ☑️ 

9.आईआरसीटीसी term and condition except करे

10. कैप्चा फिल करे और जारी रखें continue पर क्लिक करें। 

अब इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करने पड़ेंगे, अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को सम्मिट करके आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते हैं। इसी प्रकार आप अपनी ईमेल वेरीफिकेशन भी कर सकते हैं। IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी

इतना सब करने के बाद में अब आपका आईआरसीटीसी यूजर अकाउंट बन चुका है। 

आशा है दोस्तों आपको यह सारी जानकारी पसंद आई होगी और आपने अपना आईआरसीटीसी यूजर अकाउंट बनाने में सफल हुए होंगे। हम इस ब्लॉग पर ऐसी और भी  जानकारियां लाते रहेंगे बने रहिए हमारे साथ धन्यवाद। 
Ta Da! 
Sanjay Singh ✍️

Leave a Comment