चेक में चेक नंबर कहां होता है हिंदी | check me check number kaha hota hai

Contents show

चेक में चेक नंबर कहां होता है हिंदी

चेक में चेक नंबर कहां होता है हिंदी
Blank cheque


Hello friends , 😊 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं चेक नंबर के बारे में हम जानेंगे चेक में चेक नंबर कहां होता है। 

दोस्तों आप बैंक तो गए होंगे वहां पर अगर आप आपके पैसे किसी दूसरे खाते में RTGS करवा रहे हैं तो आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है और इस फॉर्म में आपको चेक नंबर का पूछा जाता है ऐसे में आप थोड़े चिंतित हो जाते हैं कि हमें चेक में चेक नंबर कहां मिलेगा या चेक नंबर कहां होता है। 


दोस्तों इसमें आपको घबराने की जरूरत नहीं है चेक नंबर आपके चेक में ही है हम आपको नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट में बता रहे हैं जब आप इस स्क्रीन शॉट में दिखाए गए नीचे के 23 अंक पर ध्यान देंगे तो आपको यह चेक नंबर आसानी से पता लग जाएगा। 
दोस्तों स्क्रीनशॉट में बताए गए नीचे के  23 नंबर में से पहले 6 नंबर चेक नंबर ही होते हैं इन्हें चेक नंबर कहा जाता है। यह नंबर आपको उस फॉर्म में फिल करना है जिसमें चेक नंबर पूछा जा रहा है। 


दोस्तों चेक के 23 नंबर चार हिस्सों में विभाजित होते हैं यह कुछ इस प्रकार व्यवस्थित होते हैं। 
6 , 9 , 6 , 2


👉जिसमें से पहले हिस्सा 6 नंबर का होता है वह यह है 6 नंबर चेक नंबर होते हैं।

 
👉दूसरा हिस्सा 9 नंबर का होता है यह 9 number MICR code होते हैं full form of MICR Magnetic Ink Corrector Recognition


👉तीसरा हिस्सा चेक  में आप आपको तीसरा हिस्सा जो कि 6 डिजिट का है यह 6 नंबर हमारे अकाउंट की जानकारी के लिए होते हैं यह 6 नंबर हमारे अकाउंट नंबर को परिभाषित करते हैं इनकी मदद से  अकाउंट की जानकारी ली जा सकती है। 

👉अंतिम चौथा हिस्सा ट्रांजैक्शन आईडी के नाम से जाना जाता है यह 2 अंकों का होता है 09 , 10 , 11 यह नंबर सामान्य ट्रांजैक्शन को परिभाषित करते हैं। 

दोस्तों आशा है आपको चेक में चेक नंबर जरूर मिल गए होंगे आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment