SEM : Search Engine Marketing क्या है हिंदी

Contents show

SEM : Search Engine Marketing क्या होती है , अपना बिजनेस ऑनलाइन कैसे करें 

Hello friends , 🥰


हेलो दोस्तों आज कहीं आर्टिकल बहुत ही interesting 💰होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम बहुत कुछ नया सीखेंगे। 

SEM : Search Engine Marketing क्या है हिंदी
SEM


आज हम जाने वाले हैं सर्च इंजन मार्केटिंग के बारे में आपने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन  SEO क्या है , सुना होगा अगर नहीं सुना है तो हम इस पर कंटेंट लिख देंगे कमेंट करके बताइए। 


तो आइए जानते हैं सर्च इंजन मार्केटिंग के बारे में

  • सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है what is search engine marketing SEM
  • सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे काम करता है 
  • सर्च इंजन मार्केटिंग से अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक कैसे लाएं


सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) क्या है What is search engine marketing 


दोस्तों सर्च इंजन मार्केटिंग को समझने के लिए हमें हमारे सर्च इंजन को समझना पड़ेगा दोस्तों सर्च इंजन बहुत से एल्गोरिदम पर कार्य करता है। और समय-समय पर सर्च इंजन के एल्गोरिदम में बदलाव होते रहते हैं । 

सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है

दोस्तों मान लीजिए आपकी एक कपड़े की दुकान है और आप अपने दुकान को ऑनलाइन करना चाहते हैं यानी आप अपने दुकान के कपड़े ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट बनानी होगी। 


अब आप सोचिए मात्र वेबसाइट बना तो ली है पर लोगों को कैसे बताएं कि आपने ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट बनाई है तो आप की लोकेशन में रहने वाले सभी लोगों को आपने ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट के बारे में बताने के लिए आपको विज्ञापन देने पड़ेंगे। 


ताकि लोगों को पता चले कि आपने वेबसाइट बनाई है। 
इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट का प्रचार विज्ञापन के द्वारा कर सकते हैं और आप इसे अपने सर्च इंजन पर लगाएं यह विज्ञापन advertising on YouTube , Facebook , Twitter , Instagram , LinkedIn पर भी हो सकते हैं इस प्रकार अपने व्यवसाय को एक नई दिशा प्रदान करना तथा सर्च इंजन के साथ में कार्य करके आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं इसी कारण से सर्च इंजन मार्केटिंग कहते हैं। 


मान लीजिए आप अपने गूगल पर सर्च किया 
Btech college admission 2021


स्क्रीनशॉट में दिखाए गए सबसे पहले तीन खोज परिणाम आपको विज्ञापन के ही दिख रहे हैं इन कॉलेजों ने अपने विज्ञापन दे रखे हैं जिससे वह सर्च इंजन के मदद से अपने कॉलेज में स्टूडेंट को ऐडमिशन दिलवा सकते हैं और इस प्रकार यह कॉलेज मार्केटिंग कर रही है सर्च इंजन के साथ। 

Btech college admission 2021
Screenshot from my mobile



अब तो आप समझ गए होंगे सर्च इंजन मार्केटिंग क्या होती है
सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे काम करता है


दोस्तों आप सर्च इंजन मार्केटिंग के द्वारा बहुत ही जल्द अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं , और कम समय में अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। दोस्तों आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है जितनी जल्दी हम डिजिटल हो जाएंगे उतना हमें फायदा होगा। आज के समय में व्यक्ति हर चीजें ऑनलाइन कर रहा है अगर उसे पिज़्ज़ा🍕 भी खाना है तो वह ऑनलाइन ऑर्डर👩‍💻 कर देगा और उसके घर पर पिज़्ज़ा 🍕 जाएगा इस प्रकार हमें भी डिजिटल बनना पड़ेगा। 


मान लीजिए आपकी एक  बेकरी है अभी तक आप ऑफलाइन मार्केटिंग कर रहे होंगे पर अगर आप अपनी बेकरी को ऑनलाइन करते हैं , तो आप सीधा दोगुना✌️ मुनाफा पाते हैं क्योंकि अब आपके पास ऑनलाइन आर्डर आने लगेंगेश्र, और आप उससे घर तक डिलीवरी करके डबल मुनाफा कमा सकते हैं । अब आप से ज्यादा लोग जुड़ जाएंगे और आपका व्यवसाय भी बढ़ जाएगा। 
इस प्रकार आप बहुत आसानी से सर्च इंजन मार्केटिंग कर सकते हैं। 


अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा🤔


मैं अपने व्यवसाय को ऑनलाइन कैसे कर सकता हूं ?


इसके लिए आप निम्न बिंदु को फॉलो करें

  1. सबसे पहले अपनी वेबसाइट बनाएं
  2. आपकी वेबसाइट को दूसरों की वेबसाइट पर विज्ञापित करें जिससे आप से लोग जुड़े। 
  3. फेसबुक पेज बनाएं , इंस्टाग्राम पेज बनाया और अपनी बेकरी की कुछ फोटो बहुत शेयर करें। 
  4. गूगल लोकेशन पर अपनी दुकान का पता एवं कुछ फोटो ऐड करें
  5. आपकी वेबसाइट के लिए विज्ञापन बनाएं और उन्हें पब्लिश करें। 


अब धीरे-धीरे आपसे लोग जुड़ने लगेंगे और आपके पास ऑनलाइन ऑर्डर आने लगेंगे। 


सर्च इंजन मार्केटिंग से अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक कैसे लाएं


दोस्तों जब आप आपकी वेबसाइट के विज्ञापन लगाते हैं तो definitely आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आएगा। 
और आप जितनी अच्छी सर्विस देंगे उतनी ज्यादा लोग आप से जुड़ते जाएंगे दोस्तों अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे कंपनी कुछ इसी प्रकार grow हुई। हो सकता है आपके ऑनलाइन बिजनेस प्लान से आपका बिजनेस भी ग्रो हो जाए। 


आशा है आप तो सर्च इंजन मार्केटिंग पूरी तरीके से समझ में आ गई होगी और आप जल्द ही आपके व्यवसाय को ऑनलाइन कर रहे होंगे किसी भी प्रकार की समस्या हो तो संपर्क करने में संकोच ना करिएगा धन्यवाद। 


Leave a Comment